एवरेस्ट स्कूल की मान्यता रद करने की मांग
महराजगंज: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नगर प्रभारी दिलीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने एवरेस्ट...
महराजगंज: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नगर प्रभारी दिलीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने एवरेस्ट इंग्लिश पब्लिक स्कूल की मान्यता रद करने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर प्रभारी शुक्ला ने कहा कि उक्त विद्यालय द्वारा बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर घृणित कार्य किया है। साथ ही वीडियो क्लिप वायरल कर मानव समाज को कलंकित कर जघन्य अपराध किया है। इनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति कहीं अन्य न दोहराई जा सके। अभिभावक संघ को विद्यालयों के पठन पाठन के साथ ही अन्य ¨बदुओं पर नजर रखने की सहमति प्रदान की जाए। आक्रोशित लोगों ने कहा कि अविलंब विद्यालय की मान्यता निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इसमें विलंब किया गया तो वे उच्चाधिकारियों तक पत्र भेजकर पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे और धरना को बाध्य होंगे। इस दौरान ¨वध्यवासिनी ¨सह, सूरज यादव, मनोज मल्लाह, गणेश शंकर श्रीवास्तव, उपेंद्र पासवान, सरोज पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
एवरेस्ट इंग्लिश पब्लिक स्कूल के बाथरूम का वीडियो वायरल होने के बाद अब विद्यालय की मान्यता पर खतरे की तलवार लटकी रही है। खबर के मुताबिक गुरुवार को एवरेस्ट इंग्लिश पब्लिक स्कूल के बाथरूम का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी अभिभावकों को भनक लगी, तो वह स्कूल पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत कई शिक्षकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। सच्चाई उजागर होते ही प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उधर स्कूलों पर ताला लटक रहा है। अप्रैल माह में मोटी फीस जमा कर कापी किताब खरीदे अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर ¨चतित है। अधिकांश जहां इस विद्यालय में अपने बच्चों को भेजने की बात से कता रहे हैं, वहीं कई में विद्यालयों के प्रति गुस्सा भी नजर आ रहा है। हाल फिलहाल विद्यालय की मान्यता रद करने की कवायद चल रही है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का जिस विद्यालय में नामांकन कराना चाहते हैं, बेशक वह कराएं। नामांकन में किसी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासन उनका सहयोग करेगा।