पीलीभीत : किसी में सफाई, तो कहीं लटके ताले, शासन के आदेश के बावजूद नहीं खुले स्कूल, कैसे मिलेगी बेहतर व्यवस्था
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन के आदेश का कोई असर नहीं दिखा। किसी स्कूल में सफाई, तो कहीं पर ताले लटकते देखे गए। ऐसे में बच्चों को दो जुलाई से स्कूलों में बेहतर व्यवस्था कैसे मिल सकेगी। 1बेसिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय स्कूलों को दो दिन खुलवाने के निर्देश दिए थे। शासन के आदेश के बावजूद परिषदीय स्कूल खुलने की स्थिति काफी निराशाजनक सामने आई। नगर क्षेत्र में 41 परिषदीय आदर्श स्कूल संचालित हो रहे हैं। होमगार्ड आफिस के समीप नार्मल स्कूल, परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पुताई पाई गई, लेकिन पेंट का काम नहीं किया गया। सरकार की ओर से स्कूल का रंगरोगन कराने के लिए पांच हजार रुपए दिए गए थे। प्राथमिक विद्यालय सुनगढ़ी और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनगढ़ी स्कूल खुलना दूर की बात है। स्कूल के गेट में ताला पड़ा रहा। यहां पर किसी तरह का कार्य होता नहीं दिखा। परिषदीय स्कूल तखान में स्कूल भवन का रंगरोगन और पेंटिंग कराई गई। यहां पर दो जुलाई को पुस्तक वितरण कार्यक्रम रखा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्राथमिक विद्यालय भीमसेन बृजरानी में ताला लटका रहा। स्कूल के बरामदे में कूड़ा ही कूड़ा नजर आया, तो उसके पड़ोस में प्राथमिक विद्यालय बागगुलशेर खां में दो दिन पहले पुताई का कार्य शुरू करा दिया गया। गर्मी की पूरी छुट्टियां बीत गई। सिर्फ पुताई ही कराई गई। पेंटिंग यहां भी नहीं कराई गई। इसी परिसर का उच्च प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका रहा। इस तरह शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। स्कूल खोलने के पीछे उद्देश्य यह था कि दो जुलाई को बच्चों को बेहतर कैंपस मिलेगा। स्कूल में पानी, शौचालय, पेयजल की सुविधा मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.इंद्रजीत प्रजापति का कहना है कि शासन से दो दिन स्कूल खोलकर साफ-सफाई करने के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए थे। जिन स्कूलों में साफ सफाई नहीं पाई जाएगी, तो ऐसे प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। 1परिषदीय आदर्श विद्यालय भवन पर किया गया रंग-रोगन ’ जागरण’>>दो जुलाई से परिषदीय स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई 1’>>दो दिन विद्यालय खोलकर दिए थे सफाई के निर्देश1’>>दोषी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ होगी कार्रवाईबीआरसी से मांगी गई सूची1खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर लक्ष्मीनारायण ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में रंगरोगन और पेंटिंग कराने के लिए पांच हजार रुपये प्रति स्कूल दिया गया है। इस धनराशि से स्कूल की पुताई-रंगाई कराई जानी है। अगर किसी स्कूल में पुताई नहीं हुई है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। स्कूलों की सूची मंगवाई गई है।