परिषदीय शिक्षकों ने किया समस्याओं पर मंथन
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर के परिसर में हुई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक के पश्चात जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्रक सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक विहीन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन के कार्य में आ रही समस्या के साथ पुरानी पेंशन आदि को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद तीस सितंबर 2017 के नामांकन के आधार पर गतिमान समायोजन प्रक्रिया में प्रधानाध्यापक विहीन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों (भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान) को पदास्थापित करने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन वृद्धि के अंतर का एरियर का भुगतान कराने, पुरानी पेंशन- सामान्य भविष्य निधि से आच्छादित शिक्षकों को प्रतिवर्ष भविष्य निधि लेखा पर्ची जारी करने, प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों को भरे जाने आदि मांगों संबंधी पत्रक बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा गया। बैठक व पत्रक सौंपने में संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, तेज बहादुर पाल सहित अन्य शिक्षक थे।