महराजगंज : विभाग को नहीं मिला पेंटर,आज स्कूल से हटेगा इस्लामिया, बीईओ व प्रधानाध्यापक दिन भर खोजते रहे पेंटर, इस्लामिया शब्द हटाने के लिए बीएसए ने दिया है निर्देश
जागरण संवाददाता, महराजगंज: महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक के जद्दू पिपरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को इस्लामिया स्कूल में तब्दील करने के मामले में नाम संशोधित करने की कवायद गुरुवार को भी जमीन पर नहीं उतर पाई । नाम संशोधित कराने के लिए एबीएसए व प्रधानाध्यापक दिनभर पेंटर खोजते रहे। पेंटर न मिल पाने के कारण गुरुवार को नाम संशोधित नहीं हो पाया। उम्मीद है कि शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय जद्दू पिपरा के आगे से इस्लामिया शब्द हट जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए जाने के बाद विद्यालय से इस्लामिया शब्द हटाने की कवायद की जा रही है। दैनिक जागरण में सोमवार को महराजगंज में परिषदीय विद्यालय में चलता मिला इस्लामिया स्कूल शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर छपने के बाद गंभीर हुए डीएम ने बीएसए को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी परतावल को जांच सौंपते हुए वस्तुस्थिति का पता लगाने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। बीईओ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बीएसए ने रिपोर्ट के बारे में डीएम व अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों द्वारा विद्यालय को परिषद के नियम के तहत संचालित कराने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को पेंटर न मिलने व बारिश की वजह से विद्यालय से इस्लामिया शब्द नहीं हटाया जा सका। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि बारिश होने व पेंटर के समय से न आने की वजह से नाम नहीं हटाया जा सका। शुक्रवार को विद्यालय संचालित होगा व नाम भी संशोधित करा दिया जाएगा।
बीईओ व प्रधानाध्यापक दिन भर खोजते रहे पेंटर
’इस्लामिया शब्द हटाने के लिए बीएसए ने दिया है निर्देश