लंबित मांगों पर शिक्षकों का हल्ला बोल
जागरण संवाददाता, उन्नाव: एक समान कार्य और वेतन की मांग को दोहराते हुए वित्तविहीन शिक्षकों...
जागरण संवाददाता, उन्नाव: एक समान कार्य और वेतन की मांग को दोहराते हुए वित्तविहीन शिक्षकों ने शनिवार को शिक्षा भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मानदेय बढ़ोत्तरी, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, पुरानी पेंशन बहाली पर उन्होंने अपनी लड़ाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है। शिक्षकों चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र फैसला नहीं हुआ तो वह आर-पार की लड़ाई करेंगे।
शिक्षा भवन परिसर में डीआइओएस कार्यालय के बाहर सैकड़ों के शिक्षक उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जुटे थे। शिक्षकों का गुस्सा लंबित मांगों के न पूरा होने को लेकर था। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में वित्तविहीन शिक्षकों के साथ सौतला व्यवहार हो रहा है। कई चक्रों में शिक्षकों की मांग पर चर्चा शासन स्तर पर हुई लेकिन कोई ठोस आश्वासन या फैसला उनके पक्ष में नहीं आया। वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। शिक्षक संघ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम उन्होंने एक ज्ञापन डीआइओएस राकेश कुमार को दिया। इस दौरान शिक्षकों की व्यक्तिगत समस्याओं को दूर किए जाने की मांग भी उन्होंने की। जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ल, देवेंद्र ¨सह, रमेश चंद्र गुप्ता, हनुमंत कुमार, उमाशंकर, रवींद्र कुमार तिवारी, कौशल किशोर मिश्र, सूर्य प्रकाश मिश्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।
-------------------------
प्रभावित हुई स्कूलों की पढ़ाई
- शिक्षा भवन के बाहर मांगों को लेकर धरना दे रहे शिक्षकों की वजह से निजी और एडेड कॉलेज की पढ़ाई प्रभावित हुई। क्योंकि, शिक्षकों का प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर तक चला। स्कूल छोड़ शिक्षक धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे।