शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए खास सतर्कता
जागरण संवाददाता, उन्नाव : उप्र लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) प्रवेश परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। माध्यमिक और सीबीएसई से जुड़े कॉलेज केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक होंगे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस का पहरा होगा।
जिले में 17 केंद्रों पर सहायक शिक्षक एलटी ग्रेड प्रवेश परीक्षा रविवार को होनी है। कानपुर-लखनऊ हाइवे पर राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली, केंद्रीय विद्यालय दही चौकी, माउंट लिट्रा जी स्कूल, सुपर इंटरनेशनल स्कूल को केंद्र बनाया गया है। अन्य केंद्र शहर में हैं। हाइवे पर बने चार केंद्रों पर करीब 1600 परीक्षार्थी उपस्थित होंगे। ऐसे में वाहनों का जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को आगाह कर दिया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी। सीसीटीवी के जरिए केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षक और अभ्यर्थियों पर नजर रखी जाएगी। ड्यूटी कर्मचारियों को पहचान पत्र आयोग द्वारा जारी किया जाएगा। यही नहीं, विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में जनरेटर रखा जाएगा। डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने समस्त केंद्र व्यवस्थापक को इसके लिए आदेशित कर दिया गया है।
--------------------
नकल मिलने पर होगी एफआइआर
- परीक्षा में नकल की कोशिश अभ्यर्थियों के अलावा केंद्र व्यवस्थापक पर महंगी पड़ेगी। नकल की सूरत में लोक सेवा आयोग एफआइआर कराएगा। परीक्षा से पूर्व केंद्रों पर व्यवस्थाओं को जांचने का कार्य केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर मजिस्ट्रेट का होगा। बांगरमऊ, बीघापुर, हसनगंज और सफीपुर एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। एडीएम राजस्व और एडीएम न्यायिक को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को निर्देशित किया गया है। न्यायिक तहसीलदार और डीआइओएस को उनका कार्य क्षेत्र सौंपा गया है।
--------------------
रेलवे और बस स्टेशन पर सतर्कता
एलटी ग्रेड की परीक्षा में सात हजार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। ज्यादातर अभ्यर्थी दूसरे जनपद से हैं। इनके ठहरने का ठिकाना रेलवे स्टेशन, जीआइसी ग्राउंड से लेकर बस स्टेशन होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों से ट्रेन और बस भी फुल रहेगी। ऐसे में जीआरपी और आरपीएफ भी सजग रहेगी। बस स्टेशन परिसर व होटल, ढाबों पर पुलिस की नजर रहेगी।