मैनपुरी : बिना मान्यता के स्कूलों पर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर जल्द अभियान चलाकर छापेमारी की जाएगी। जिले में 2186 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनके अलावा लगभग दो सैकड़ा से अधिक विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। कई विद्यालयों ने अब तक मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध विद्यालय पर सील लगने की स्थिति में यहां के बच्चों को पास के ही परिषदीय या अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में संबद्ध कर दिया जाएगा।