लखनऊ : माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी
28 को डीएम कार्यालय पर होगा धरना
संगठन के पदाधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में डीएम कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान इस धरने में जिले के सभी कार्यरत और रिटायर शिक्षक मौजूद रहेंगे। इसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अगस्त के पहले सप्ताह में शिक्षक बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।
एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : रिटायर कर्मचारियों की पेंशन विसंगतियों को दूर करने और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पैसे में देरी को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को धरना दिया। संघ के नेता और विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पार्क रोड स्थित शिक्षा भवन कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान संगठन की ओर से एक ज्ञापन डायरेक्टर साहब लाल निरंजन को दिया गया।
धरने को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि नियम है कि रिटायर शिक्षकों का सभी काम बिना कार्यालय बुलाए ही किया जाएगा। उसके बाद भी कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है। संगठन की ओर से चेतावनी दी गई कि जल्द ही इसका समाधान नहीं करने पर शिक्षक कभी भी बड़े आंदोलन का ऐलान कर सकते हैं। इस दौरान होने वाले नुकसान की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से जुड़े आला अधिकारियों की होगी।
'पेंशन के लिए चक्कर काट रहे रिटायर्ड शिक्षक'