अब प्रोजेक्टर से पढ़ाई करेंगी माध्यमिक की छात्राएं
बस्ती : राजकीय कन्या इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा अब हाईटेक होगी। छात्राएं प्रोजेक्टर के जरिए पढ़ाई करेंगी। यह व्यवस्था शीघ्र बनने वाली है। सांसद हरीश द्विवेदी की पहल पर विद्यालय को प्रोजेक्टर, इंटरनेट कनेक्शन और लैपटाप मुहैया करा दिया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों में इस विद्यालय पर प्रोजेक्टर से पढ़ाई होने लगेगी। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षक और स्टाफ की बायोमीट्रिक हाजिरी एक वर्ष पहले से हो रही है। सभी स्टाफ का फेस मशीन से कनेक्ट किया गया है। मशीन के सामने चेहरा सामने आते ही हाजिरी बन जाती है। प्रधानाचार्य नीलम ¨सह ने सांसद के संज्ञान में लाया था कि उनके विद्यालय में प्रोजेक्टर से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हाईटेक शिक्षा से विद्यालय को जोड़े जाने की आवश्यकता है। सांसद ने यह सुविधा विद्यालय को अनुमन्य कराई। अब कक्षा 9 से 12 की छात्राएं अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों की अतिरिक्त पढ़ाई प्रोजेक्टर के माध्यम से आनलाइन करेंगी। इसके लिए बाकायदा एक अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। जहां बारी-बारी से चारों कक्षाओं की छात्राओं को प्रोजेक्टर पर पढ़ाई कराई जाएंगी। जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक स्कूलों में यह इकलौता विद्यालय होगा जहां हाईटेक शिक्षा शुरू होगी। इसको लेकर छात्राओं में भी कौतूहल बढ़ गया है। महानगरों के कांवेंट स्कूलों की तरह जीजीआइसी में भी आनलाइन पढ़ाई होगी।
---
छात्राओं को बायोमीट्रिक हाजिरी की सुविधा नहीं
जीजीआइसी में बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की सिर्फ स्टाफ और शिक्षकों के लिए है। छात्राओं की हाजिरी क्लास में मैनुअल होती है। विद्यालय प्रशासन की मानें तो यह व्यवस्था फिलहाल छात्राओं के लिए संभव नहीं है। कुल 1500 छात्राएं अध्ययनरत हैं। बायोमीट्रिक हाजिरी देने में इनको लाइन लगानी पड़ेगी। काफी समय नष्ट होगा। कक्षावार मशीन लगवाने का बजट भी विद्यालय के पास नहीं है।
---
शीघ्र बन जाएगी प्रोजेक्टर की व्यवस्था
विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई शीघ्र शुरू करा दी जाएगी। शिक्षकों की क्लास खत्म होने के बाद छात्राओं को आनलाइन अतिरिक्त शिक्षा दिलाई जाएगी। इससे उनकी प्रतिभा और निखरेगी। यह व्यवस्था एक माह में बना ली जाएगी। यह विद्यालय जिले में सबसे हाईटेक होगा।
नीलम ¨सह, प्रधानाचार्य, जीजीआइसी, बस्ती