बदायूं : मान्यता आठ की, कक्षाएं लगा नौ तक,
बदायूं : प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राममूरत ने विकास क्षेत्र जगत के मान्यता प्राप्त व परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। गिधौल स्थित लोक माता अहिल्याबाई विद्या मंदिर में दोपहर साढ़े 12 बजे हुए निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अभिलेख जांचे गए। विद्यालय की मान्यता प्राथमिक स्तर की होने के बाद भी कक्षा 9 की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। खंड शिक्षा अधिकारी को अमान्य कक्षाएं बंद कराने का निर्देश दिया है। जिसकी जानकारी उन्हें दी जाएगी। प्राथमिक विद्यालय मर्रई में नेहा जुनेजा 24 जुलाई से बिना सूचना के विद्यालय से गैरहाजिर मिलीं। उनका भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पंजीकृत 117 छात्र-छात्राओं में 76 मौके पर उपस्थित मिले। स्टाफ को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने की चेतावनी दी गई है।