प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर का भवन गिरा
हसनपुर: गंगेश्वरी विकास खंड की ग्राम पंचायत गुलामपुर में वर्ष 1992 में बना प्राथमिक विद्यालय का भ...
हसनपुर: गंगेश्वरी विकास खंड की ग्राम पंचायत गुलामपुर में वर्ष 1992 में बना प्राथमिक विद्यालय का भवन रात में वर्षा के दौरान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि विद्यालय रात में गिरा, दिन में गिरता तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।
प्रधानाध्यापक रामवीर ¨सह का कहना है कि वर्ष 1992 में निर्मित इस विद्यालय का पिछले कई वर्ष से जर्जर था जिसकी सूचना कई बार लिखित में विभाग को भेजी जा चुकी है। अत्यंत जर्जर होने के कारण कई साल से यह भवन प्रयोग में नहीं लाया जा रहा था, लेकिन फिर भी बच्चे दिन भर इसमें खेलते कूदते रहते थे। जिससे हर समय अनहोनी का खतरा बना रहता था। बुधवार को खादर क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के बाद रात्रि में भवन भरभराकर गिर गया। प्रधानाध्यापक रामवीर ¨सह ने बताया कि भवन गिरने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है।