गौरी रजबहा में खांदी, बस्ती व स्कूल में घुसा पानी
संवाद सूत्र, बकेवर : विकास खंड देवमई के गौरी रजबहा में जरारा गांव के पास बुधवार की देर..
संवाद सूत्र, बकेवर : विकास खंड देवमई के गौरी रजबहा में जरारा गांव के पास बुधवार की देर शाम खांदी कटने से बस्ती व स्कूल में पानी घुस गया। स्कूल में पानी भरने के कारण गुरुवार को बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी। ग्रामीण चार घंटे की मशक्कत के बाद खांदी बांध पाए।
देवमई विकास खंड के जरारा गांव के सामने गौरी रजबहा में बुधवार की शाम खांदी कट गई। रात भर में गांव की गलियों में पानी भर गया। प्राथमिक विद्यालय व कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंदर पानी घुस गया। सुबह ग्रामीणों को गांव के अंदर पानी घुसने का पता चला। घरों के अंदर पानी घुसने से रोकने के लिए घरों के सामने बंधे लगाने पड़े। खेतों में भी पानी भर गया। गांव के इंद्रजीत, रामगोपाल, लखनलाल, सत्येंद्र, सुरेश ने बताया खांदी कब कटी यह कोई जान नहीं पाया। सुबह गलियों में पानी भरा देख खांदी होने का पता चला। गुरुवार को सुबह स्कूल समय पर शिक्षक स्कूल पहुंचे । स्कूल में पानी भरा देख बच्चों की छुट्टी कर दी। ग्रामीणों ने नहर विभाग को सूचना दी। हालांकि नहर विभाग से कोई अधिकारी मौके में नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने खुद ही खांदी बंद की। ¨सचाई विभाग के जेई रामसकुन पटेल ने बताया कि खांदी कटने की कोई जानकारी नहीं है।