इंस्पायर अवार्ड योजना का लाभ बताएंगे जिम्मेदार
महराजगंज: जिले में कक्षा छह से हाईस्कूल तक अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जाने वाली इंस्पायर अवार्ड योजना के लाभ से स्कूल के जिम्मेदारों को अवगत कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहल की है। विभाग ने 23 से 25 जुलाई तक जिले के छह विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन कराते हुए आसपास के स्कूलों के जिम्मेदारों को उसमें उपस्थित रहने को कहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इंस्पायर अवार्ड में कक्षा छह से लेकर कक्षा हाईस्कूल तक के बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित करते हुए विभिन्न बोर्ड से संचालित विद्यालय के जिम्मेदारों को 31 जुलाई तक छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया था। कार्यशाला के दौरान किसी भी विद्यालय द्वारा आवेदन करने से पूर्व अपनी ईमेल आईडी बनाई जाएगी तथा www.द्बठ्ठह्यश्चद्बह्मद्गड्ड2ड्डह्मस्त्र-स्त्रह्यह्ल.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर स्कूल अथारिटी ¨बदू पर विद्यालय के विवरण सहित ई-मेल को फीड करने, वेबसाइट पर अवार्ड के लिए पंजीकरण कराने वाले बच्चों का विवरण अपलोड करने सहित अन्य ¨बदूओं की जानकारी दी जाएगी। अवार्ड के लिए प्रतिभागिता से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी जाएगी। 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में फरेंदा तहसील के विद्यालयों तथा दोपहर दो बजे से आदर्श इंटर कालेज परसौना में नौतनवा तहसील के विद्यालयों, 24 जुलाई को 11 बजे से पनियरा इंटर कालेज में पनियरा व परतावल ब्लाक के समस्त विद्यालयों तथा दोपहर दो बजे से दीनदयाल इंटर कालेज में सदर व घुघली ब्लाक के समस्त विद्यालयों तथा 25 जुलाई को 11 बजे से राजा रत्नसेन इंटर निचलौल में निचलौल व ठूठीबारी क्षेत्र के समस्त विद्यालयों व दोपहर दो बजे से एमजी इंटर कालेज सिसवा में सिसवा ब्लाक के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के जिम्मेदारों की कार्यशाला होगी।
------------------------------------------------------
अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं जिम्मेदार-डीआईओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि संस्था के जिम्मेदार अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से विद्यालय व जिले दोनो का नाम होगा।