कैबिनेट के फैसले, अल्पसंख्यक छात्रों को मोदी सरकार की सौगात
नई दिल्ली : सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्री-मैटिक, पोस्ट-मैटिक और प्रतिभा के आधार पर दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी है। 1प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए मैटिक पूर्व, मैटिक पश्चात तथा मेधा सह साधन आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं को 5338 करोड़ रुपये की लागत से 2019-20 की अवधि तक जारी रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सरकार के अनुसार, इससे प्रतिवर्ष 70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।