सुल्तानपुर : बालिका विद्यालयों में डीसी के प्रवेश पर रोक
संवादसूत्र, सुलतानपुर : जीजीआइसी में जांच के नाम पर छात्रओं व शिक्षिकाओं से अभद्रता करने वाले माध्यमिक शिक्षा अभियान के आरोपी जिला समन्वयक अब बालिकाओं के विद्यालय में घुस नहीं सकेंगे। फैजाबाद मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिले के किसी भी बालिकाओं के स्कूल में घुसने पर रोक लगा कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। प्रकरण की जांच उप शिक्षा निदेशक को सौंप दी है।1 गत 16 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश कुमार सिंह बगैर अनुमति सिविल लाइन स्थित केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज में पीछे के उस रास्ते से प्रवेश कर गए जहां छात्रओं के प्रसाधन की सुविधा है। आरोप है कि उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्रओं से जांच के नाम पर अभद्र व्यवहार किया। शिक्षिका मुक्ता सिंह ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें देख लेने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर लिपिक अरुण तिवारी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया। 1मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रधानाचार्य पूनम प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी विवेक व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से प्रकरण की शिकायत की जिसे संज्ञान में लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश द्विवेदी ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए आरोपी डीसी सिंह के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से कहा है कि वे जीजीआइसी प्रधानाचार्य के सहयोग से डीसी के खिलाफ साक्ष्य सहित आरोप पत्र तैयार कर 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं जिससे कि विभागीय कार्रवाई शुरू हो सके।संवादसूत्र, सुलतानपुर : जीजीआइसी में जांच के नाम पर छात्रओं व शिक्षिकाओं से अभद्रता करने वाले माध्यमिक शिक्षा अभियान के आरोपी जिला समन्वयक अब बालिकाओं के विद्यालय में घुस नहीं सकेंगे। फैजाबाद मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिले के किसी भी बालिकाओं के स्कूल में घुसने पर रोक लगा कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। प्रकरण की जांच उप शिक्षा निदेशक को सौंप दी है।1 गत 16 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश कुमार सिंह बगैर अनुमति सिविल लाइन स्थित केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज में पीछे के उस रास्ते से प्रवेश कर गए जहां छात्रओं के प्रसाधन की सुविधा है। आरोप है कि उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्रओं से जांच के नाम पर अभद्र व्यवहार किया। शिक्षिका मुक्ता सिंह ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें देख लेने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर लिपिक अरुण तिवारी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया। 1मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रधानाचार्य पूनम प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी विवेक व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से प्रकरण की शिकायत की जिसे संज्ञान में लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश द्विवेदी ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए आरोपी डीसी सिंह के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से कहा है कि वे जीजीआइसी प्रधानाचार्य के सहयोग से डीसी के खिलाफ साक्ष्य सहित आरोप पत्र तैयार कर 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं जिससे कि विभागीय कार्रवाई शुरू हो सके।