लखनऊ : वार्डेन, शिक्षिका और चौकीदार की सेवाएं समाप्त
जागरण संवाददाता, लखनऊ : मोहनलालगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो छात्रओं के भागने के मामले में सोमवार को बीएसए ने वार्डेन समेत संविदा शिक्षिकाओं की सेवाएं समाप्त कर दी हैं तो एक शिक्षिका का मानदेय रोकने का आदेश दिया है। 1बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि वार्डेन शशि गुप्ता, चौकीदार सतनाम, शिक्षिका सावित्री रावत की ओर से घोर लापरवाही बरती गई। संविदा पर तैनात सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके अलावा अंग्रेजी शिक्षिका पूजा सिंह की भी लापरवाही सामने आई है। अग्रिम आदेशों तक इनका भी मानदेय रोक दिया गया है। वहीं पुलिस की ओर से भी छात्रओं की तलाश की जा रही है। रविवार को विद्यालय की चाहर दीवारी फांद कर छात्रएं भाग गई थीं। वार्डेन की ओर से मोहनलालगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।जागरण संवाददाता, लखनऊ : मोहनलालगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो छात्रओं के भागने के मामले में सोमवार को बीएसए ने वार्डेन समेत संविदा शिक्षिकाओं की सेवाएं समाप्त कर दी हैं तो एक शिक्षिका का मानदेय रोकने का आदेश दिया है। 1बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि वार्डेन शशि गुप्ता, चौकीदार सतनाम, शिक्षिका सावित्री रावत की ओर से घोर लापरवाही बरती गई। संविदा पर तैनात सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके अलावा अंग्रेजी शिक्षिका पूजा सिंह की भी लापरवाही सामने आई है। अग्रिम आदेशों तक इनका भी मानदेय रोक दिया गया है। वहीं पुलिस की ओर से भी छात्रओं की तलाश की जा रही है। रविवार को विद्यालय की चाहर दीवारी फांद कर छात्रएं भाग गई थीं। वार्डेन की ओर से मोहनलालगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से छात्रओं के भागने का मामला