शौचालय में लटके मिले ताले, मोबाइल पर व्यस्त मिली शिक्षिका
जागरण संवाददाता, उन्नाव : खंड शिक्षाधिकारी राजेश कटियार ने शुक्रवार सुबह प्रावि कुरमाप...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : खंड शिक्षाधिकारी राजेश कटियार ने शुक्रवार सुबह प्रावि कुरमापुर प्रावि को जांचा। यहां 54 पंजीयन बच्चों में 11 ही कक्षा में बैठे मिले। पूर्व के दिनों में ब्लैक बोर्ड पर लिखा मिटाया नहीं गया था। बच्चों का मौखिक मूल्यांकन किया गया तो वह फेल हो गए। शिक्षण कार्य में रूचि कम दिखाने पर प्रधान शिक्षिका अर्चना वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई गई है। वहीं उच्च प्रावि बलऊखेड़ा में छात्र संख्या कम मिली। इसके अलावा शौचालय में ताले लटके मिले। प्रधान शिक्षिका पूनम अवस्थी शिक्षण कार्य छोड़ दूसरे कक्ष में मोबाइल पर व्यस्त मिलीं। जिस पर जुलाई माह के वेतन को रोका गया है। प्रावि बलऊखेड़ा में लापरवाह रवैया मिलने पर प्रधान शिक्षिका पूजा अग्रवाल को भी लपेटे में लिया गया है। एक दिन का वेतन रोके जाने की कार्यवाही हुई है। उधर, बीएसए बीके शर्मा ने सरोसी के साथ आसपास के ब्लाक में स्कूलों को जांचा। प्रावि रऊकरना, अफजलनगर सहित धौकलखेड़ा द्वितीय को जांचते हुए सफीपुर विकास खंड के चकलवंशी उच्च प्रावि में शिक्षण कार्य को उन्होंने परखा। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने के आदेश शिक्षकों को दिए।