छाया यूनीफार्म एवं बैग वितरण का जुनून
सुलतानपुर : जुलाई में पढ़ाई शुरू हुई तो बेसिक स्कूलों के हालात अव्यवस्थित नजर आए। मंगलवार...
सुलतानपुर : जुलाई में पढ़ाई शुरू हुई तो बेसिक स्कूलों के हालात अव्यवस्थित नजर आए। मंगलवार को शिक्षण कार्य का दूसरा दिन था, लेकिन गुरुजनों और महकमे के जिम्मेदारों का सारा वक्त बीता सबकुछ व्यवस्थित करने में..। एक होड़ सी लगी रही यूनीफार्म और बैग वितरण में।
शहर के सिविल लाइन लालडिग्गी स्थित राजकीय बेसिक स्कूल में जिला समन्वयक ऊषा शुक्ला की मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत ¨सह व सभासद अमोल बाजपेयी ने बच्चों को यूनीफार्म वितरित किए। करौंदीकलां संवादसूत्र के अनुसार, ऊच्च प्राथमिक विद्यालय अमनाईकपुर में न्याय पंचायत समन्वयक तारकेश्वर ¨सह की मौजूदगी में 200 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश ¨सह व प्रमुख शिवनारायण वर्मा के हाथों यूनीफार्म वितरित किया गया। इस मौके पर संजय ¨सह, रामशब्द पाठक, हरिप्रसाद ¨सह, महेंद्र मिश्र, विजय ऊपाध्याय आदि मौजूद रहे।
कुड़वार संवादसूत्र के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय धारुपुर में प्रबंध समिति अध्यक्ष शमदर्शी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष नि•ाम खान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्यभान ¨सह ने नामांकित 195 के सापेक्ष उपस्थित 115 बच्चों को शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह डोमनपुर के माध्यम से बच्चों को 2-2 सेटों में नि:शुल्क यूनिफॉर्म, टाई और बेल्ट वितरित किया। कक्षा एक नवीन नामांकन के आधार पर 23 छात्र-छात्राओं को बैग वितरण किया गया। यहां निजाम खान, बृजेश कुमार मिश्र, राकेश यादव, सुनील मिश्र, वेदप्रकाश त्रिपाठी, रामबक्श, रामजियावन, अशोक, फूलकली, सरिता, रंजीता आदि उपस्थित रहीं।
मोतिगरपुर संवादसूत्र के अनुसार, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरसरा कैथाना में प्रधान रामबली ने प्रधानाध्यापक नरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में बच्चों को ड्रेस व बैग वितरित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय आलापुर में प्रधान विनय कुमार व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष शारदा देवी ने बच्चों को ड्रेस व बैग प्रदान किया। बल्दीराय संवादसूत्र के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय चक्कारी भीट में नामांकित 80 के सापेक्ष उपस्थित 62 छात्र-छात्राओं को दो-दो यूनिफॉर्म तहसीलदार बल्दीराय शैलेंद्र चौधरी व नायब तहसीलदार एएन पाल ने वितरित किया। यहां प्रदीप यादव, निहाल अहमद, मोहम्मद सरवर, अनवर अली, मेहरून निशा, मंशा देवी, शैलेंद्र प्रताप ¨सह आदि मौजूद रहे।