तेज बारिश में गिरी स्कूल की दीवार
नजीबाबाद(बिजनौर): क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश से प्राथमिक विद्यालय जालबपुर गूदड़ की द...
नजीबाबाद(बिजनौर): क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश से प्राथमिक विद्यालय जालबपुर गूदड़ की दीवार गिर गई। दीवार रात में गिरी, यदि दिन में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, कोटद्वार फ्लाईओवर के नीचे बदहाल सर्विस रोड की हालत बारिश से और भी बदतर हो गई। मार्ग पर बने गहरे गड्ढों से लोग जोखिम उठाकर गुजरते रहे।
बुंदकी मार्ग पर गांव जालबपुर गूदड़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय गुरुवार सुबह खुला, तो मुख्य अध्यापिका को स्कूल की चारदीवारी गिरी मिली। जिस स्थान पर दीवार गिरी, उससे सटा स्कूल का इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है। शिक्षिका एवं ग्राम प्रधान द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दीवार गिरने की आशंका से कई बार अवगत कराने के बावजूद किसी ने सुध नहीं ली। उधर, नजीबाबाद में कोटद्वार ब्रांच लाइन फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड बारिश के बाद कई जगहों पर तालाब की शक्ल ले चुकी है। मार्ग पर हुए गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर गया। सर्विस रोड बदहाल होने के कारण लोगों को जोखिम उठाकर मार्ग से गुजरने पर मजबूर होना पड़ा। सेंट मेरीज स्कूल के बच्चों को लेकर गुजरने वाली ई रिक्शाओं के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रही। क्षेत्रीय दुकानदारों ने मार्ग बदहाल होने से काफी परेशानी होने की बात कही। गंगा का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों पर संकट
संवाद सूत्र, नांगलसोती : पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिन से हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई। जलस्तर में वृद्धि से कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं खादर के किसानो में दहशत व्याप्त है। नांगलसोती, कोहरपुर, फतेहपुर के जंगल में खड़ी फसलों में कई-कई फिट पानी भरा हुआ है। साल 2013 में हुई उत्तराखंड त्रासदी के बाद से गंगा से भूमि कटान गौसपुर के ग्रामीणों के लिये अभिशाप बना हुआ है। इस गांव की आबादी से करीब एक किमी. की दूरी पर गंगा की तेजधार बह रही है। ग्रामीण अर¨वद, दिनेश, सुभाष, फुल¨सह, विपिन आदि का कहना है कि वह कटान पर रोक लगाने के लिए गंगा नदी पर स्थाई स्टड बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।