सीतापुर : कुत्तों की दहशत, स्कूल तक नहीं गए बच्चे, समाया डर
संस, सीबीगंज: आदमखोर कुत्तों के हमले से दस साल के बच्चे की मौत के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है। खूंखार कुत्ताें के डर से लोगों ने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा। इधर पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज गांव के ओमप्रकाश उर्फ पप्पू की प}ी गुड्डी सीबीगंज के डूडा कॉलोनी स्थित अतहर के क्वार्टर में किराए पर रहती थी। मंगलवार को उसका दस वर्षीय पुत्र रितिक पास के ही ब्रह्मदेव मंदिर से सवा दो बजे प्रसाद लेकर लौट रहा था। तभी चार पांच कुत्ताें के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जब कुत्ते रितिक को नोच रहे थे तभी वहां ओमकार व कृष्णपाल आ गए। उन्होंने लाठी-डंडों से कुत्ताें के झुंड को भगाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रितिक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बुधवार को बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी घरों से निकलने में परहेज किया। क्षेत्र में हर तरफ इन खूंखार कुत्ताें का भय व्याप्त है। सीबीगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम को एक पत्र जारी कर इन खूंखार कुत्ताें और बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही के लिए कहा गया है।
एसडीएम पहुंचे पीड़ित के घर
संस, मीरगंज : कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाले किशोर रितिक के घर एसडीएम पहुंचे। उन्होंने परिवार को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मीरगंज थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।’>>इंस्पेक्टर ने नगर निगम को कुत्तों को पकड़ने के लिए लिखा पत्र1’>>आदमखोर कुत्तों ने बना लिया था दस साल के बालक को निवाला