महराजगंज : केशवमणि अध्यक्ष सत्येंद्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीभागवत सिंह को संयोजक बनाया गया
जागरण संवाददाता, महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को धार देने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन बहाली मंच का गठन किया गया। इसमें केशवमणि त्रिपाठी को अध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा श्रीभागवत सिंह को संयोजक बनाया गया है।
यह मंच पेंशन मुद्दे पर 9 अगस्त से प्रदेश व्यापी आंदोलन जनपदों से शुरू करेगा। जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 9 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा। अगले चरण में 29 से 31 अगस्त तक कार्य बहिष्कार करेंगे। फिर भी मांग पूरी न हुई तो 8 अक्तूबर को लखनऊ में राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन और 25 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा शिक्षक संघ के जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जनपद से दिल्ली तक संघर्ष होगा।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष गिरीन्द्र नाथ मिश्र और जगजीवन पटेल ने भी संगठन के साथ मिलकर संघर्ष करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर लक्ष्मीपुर धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, नौतनवां अध्यक्ष राघवेन्द्र पांडेय, मंत्री मनौवर अली, राकेश बाल्मिकी, घुघुली अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, मंत्री राजूसिंह, मिठौरा अध्यक्ष अभय दूबे, मंत्री गोपाल पासवान, पनियरा अध्यक्ष हरीश शाही, परतावल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ बृजमनगंज के ओमप्रकाश, विनय पाठक, कैलाशपति चौबे, दयानन्द त्रिपाठी, सिसवां मंत्री लालबिहारी, चन्द्रभान प्रसाद, कृष्णदेव, विष्णु गुप्ता, भोला गुप्ता मंत्री अमीन संघ, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता और सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह व उपाध्यक्ष यादव और विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री सहित तमाम लोग शामिल रहे।