पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज होगा मंथन
संवाद सहयोगी, हाथरस : पुरानी पेंशन प्रक्रिया की बहाली की मांग के लिए पिछले काफी समय से शिक्षकों के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी लगे हुए हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी बात नहीं सुनी है। इसको लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर विभिन्न स्तर के आंदोलन तक कर्मचारी व शिक्षक संगठन कर चुके हैं। अब आर-पार की लड़ाई का मन बनाया है। सोमवार को दोपहर 11 बजे रामबाग इंटर कॉलेज में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित होंगे और पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन पर मंथन किया जाएगा।
प्रदेश में शिक्षक व कर्मचारी मिलकर एक विशाल पेंशन बहाली मंच का गठन कर आगामी माह से प्रदेश में व्यापक आन्दोलन प्रारम्भ करने वाले हैं। कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संयोजक हरि किशोर तिवारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के निर्देश पर हाथरस में समस्त विभागों व विद्यालयों में आन्दोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इस संबंध में सोमवार को दोपहर ग्यारह बजे रामबाग इंटर कालेज में बैठक होगी, जिसमें उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उप्र डिप्लोमा इंजीनियर महा संघ, सचिवालय संघ, राजकीय वाहन चालक महासंघ, उप्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ सहित कुल 26 संगठनों के लोग शामिल रहेंगे।