लखनऊ : स्नातक में ‘सर्वेक्षण’ का पाठ भी पढ़ेंगे विद्यार्थी
सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे
127 खाली सीटों पर प्रवेश की काउंसिलिंग आज
जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में स्नातक के विद्यार्थियों को नए सत्र से सर्वेक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। बीए, बीएससी व बीकॉम में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद 80 अंक की लिखित परीक्षा होगी और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। इस आंतरिक मूल्यांकन में 10 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं और ज्वलंत मुद्दों पर अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसका मकसद विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार से जोड़ना है। 1लविवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को इससे फील्ड वर्क का ज्ञान होगा और वह समाज से सीधे जुड़कर काम कर सकेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ समाज व देश के प्रति उन्हें जिम्मेदारी का भी अहसास होगा। फिर विभिन्न योजनाओं का क्या मकसद है इसके बारे में भी वह अध्ययन कर आसानी से ज्ञान हासिल कर सकेंगे। अभी विद्यार्थियों को राज्य व केंद्र की योजनाओं के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं होती। फिलहाल नए सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद अब विद्यार्थियों को कक्षाओं में भी नियमित उपस्थित होना होगा, क्योंकि पांच अंक इसके भी निर्धारित किए गए हैं। प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्षों के साथ जल्द बैठक कर प्रोजेक्ट वर्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसे और बेहतर ढंग से किस तरह लागू किया जा सकता है, इस पर भी सुझाव मांगे जाएंगे। 1आंतरिक मूल्यांकन के अंक परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन भेजने होंगे : लविवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन भेजने होंगे। डाटा रिसोर्स सेंटर के माध्यम से इस व्यवस्था को फूलप्रूफ ढंग से लागू किया जाएगा। अभी तक निजी डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन के नाम पर खेल करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन आगे यह नहीं होगा।जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में स्नातक के विद्यार्थियों को नए सत्र से सर्वेक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। बीए, बीएससी व बीकॉम में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद 80 अंक की लिखित परीक्षा होगी और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। इस आंतरिक मूल्यांकन में 10 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं और ज्वलंत मुद्दों पर अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसका मकसद विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार से जोड़ना है। 1लविवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को इससे फील्ड वर्क का ज्ञान होगा और वह समाज से सीधे जुड़कर काम कर सकेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ समाज व देश के प्रति उन्हें जिम्मेदारी का भी अहसास होगा। फिर विभिन्न योजनाओं का क्या मकसद है इसके बारे में भी वह अध्ययन कर आसानी से ज्ञान हासिल कर सकेंगे। अभी विद्यार्थियों को राज्य व केंद्र की योजनाओं के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं होती। फिलहाल नए सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद अब विद्यार्थियों को कक्षाओं में भी नियमित उपस्थित होना होगा, क्योंकि पांच अंक इसके भी निर्धारित किए गए हैं। प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्षों के साथ जल्द बैठक कर प्रोजेक्ट वर्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसे और बेहतर ढंग से किस तरह लागू किया जा सकता है, इस पर भी सुझाव मांगे जाएंगे। 1आंतरिक मूल्यांकन के अंक परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन भेजने होंगे : लविवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन भेजने होंगे। डाटा रिसोर्स सेंटर के माध्यम से इस व्यवस्था को फूलप्रूफ ढंग से लागू किया जाएगा। अभी तक निजी डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन के नाम पर खेल करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन आगे यह नहीं होगा।लविवि में पीजी की खाली 127 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश काउंसिलिंग सोमवार को होगी। काउंसिलिंग सुबह साढ़े दस बजे से विभागों में शुरू होगी। लविवि के प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि खाली सीटों पर सिर्फ एक ही दिन काउंसिलिंग होगी। खाली सीटों के अनुसार कटऑफ सूची भी जारी कर दी गई है। 1एमएससी माइक्रो बायोलॉजी में ओपन कैटेगरी की सात और एमएससी प्लांट साइंस कोर्स में ओपन कैटेगरी की 18 सीटें खाली हैं। इसमें छूटे हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट में एक रैंक से लेकर 210 रैंक तक के अभ्यर्थियों को और वेटिंग लिस्ट में 211 से लेकर 578 रैंक तक के अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए बुलाया गया है। एमएससी पर्यावरण विज्ञान में ओपन कैटेगरी की 16 सीटें खाली हैं। एमएससी केमेस्ट्री में एससी की चार सीटें और एमएससी फार्मास्टिुकल केमेस्ट्री में 13 सीटें खाली हैं। एमएससी फिजिक्स में एससी कैटेगरी की 10, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स में ओपन कैटेगरी की 25 और एमएससी रिन्यूवल एनर्जी में ओपन कैटेगरी की 14 सीटें खाली हैं।