योग की शिक्षा लेकर निहाल हुए बच्चे
जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : मेंहनगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल अमार...
आजमगढ़ : मेंहनगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल अमारी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय घटिया में विश्वरूप योगपीठ द्वारा योग ग्राम के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारत सरकार (आयुष मंत्रालय) द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। योगाचार्य राजेश्वरानंद व योगाचार्य राजेंद्र ने बच्चों को योग द्वारा निरोग रहने के अनेक विधियां व प्राणायाम की जानकारी दी। बच्चों ने भी पूरे मनोयोग से कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी किया। इस दौरान योगाचार्य राजेश्वरानंद ने बच्चों को प्रतिदिन थोड़ी देर के लिए योग करने तथा उससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाध्यापक माधव ¨सह यादव, हीरालाल यादव, उमेश पांडेय, श्रीकांत मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, श्रीनिवास यादव, रविकांत मौर्य, प्रेम कुमार, ¨बदु देवी, राजकुमार चौहान, सुरेंद्र यादव, पुनीता गोंड, हरिनाथ यादव उपस्थित रहे।