कार्यों में बाधा डालने पर रिपोर्ट कराएं बीएसए: डीएम
रामपुर: जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर ¨सह ने शनिवार को जिला विद्यालय कार्यालय का आक्समिक निरी...
रामपुर: जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर ¨सह ने शनिवार को जिला विद्यालय कार्यालय का आक्समिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्यों में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध शान्ति भंग करने तथा सरकारी कार्यों में बाधा डालने के लिए दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराएं।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले कार्यालय में उपस्थित बाहरी लोगों से पूछताछ की तथा कर्मचारियों के पटल तथा उससे संबन्धित कार्याें के बारे में भी पूछा। उन्होंने कार्यालय में रखे आगन्तुक रजिस्टर में अंकित की गई प्रविष्टियों का अवलोकन किया। कहा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का ब्यौरा रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगन्तुक रजिस्टर का प्रमुख उद्देश्य यह है कि कार्यालय में अनावश्यक रूप से भीड़ जमा न हो, जिससे प्रत्येक पटल के कार्य निर्बाध रूप से होते रहें। इसलिए संबन्धित कर्मचारी रजिस्टर की उपयोगिता को समझें, यदि बिना ब्यौरा अंकन के ही किसी व्यक्ति को प्रवेश दिए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई तो संबन्धित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।