इस्लामिया प्राथमिक विद्यालयों की एलआइयू ने मांगी रिपोर्ट
जासं, गाजीपुर : दैनिक जागरण में इस्लामिया के नाम से संचालित हो रहे जिले के दर्जन भर प्राथमिक विद्यालयों की खबर से बेसिक शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है। खुद जिलाधिकारी ने बीएसए से इसकी जानकारी ली तो एलआइयू ने ऐसे विद्यालयों की सूची तलब की है। अब बेसिक शिक्षा विभाग उनकी सूची बनाने में लगा हुआ है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी सकते में हैं।
जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दर्जन भर ऐसे परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं जो इस्लामिया प्राथमिक स्कूल के नाम संचालित हो रहे हैं। विशेष बात यह है कि यहां पर साप्ताहिक अवकाश रविवार की जगह शुक्रवार को होता है। इस खबर को दैनिक जागरण ने गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसको लेकर विभाग सक्रिय हुआ और मौखिक रूप से ही ऐसे विद्यालयों को शुक्रवार को भी संचालित करने के लिए कहा। कुछ विद्यालयों ने इसका पालन करना भी शुरू कर दिया जबकि कुछ लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
मुहम्मदाबाद : नगर में चल रहे इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय को अब शुक्रवार को भी संचालित करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को इसे अन्य परिषदीय विद्यालयों की तरह बंद रखा जाएगा। इस विद्यालय में गुरुवार को पठन-पाठन चालू रहा। पूर्वाह्न 11 बजे विद्यालय में महिला शिक्षक बेबी अंजुम व शिक्षा मित्र शाहीन बच्चों को पढ़ाने में लगी थीं। प्रधानाध्यापक वहीद अंसारी व सहायक शिक्षक रमजान अंसारी बीआरसी पर गए हुए थे। विद्यालय में 90 बच्चे उपस्थित थे। शिक्षक बेबी अंजुम ने बताया कि विद्यालय में कुल 150 छात्र पंजीकृत हैं। उनका विद्यालय शुक्रवार को बंद रहता है लेकिन 27 जुलाई से अब रविवार को बंद रखने का निर्देश मिला है। सादात : नगर के वार्ड संख्या 10 में स्थित इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार को बंद रहता व रविवार को खुलता है। इसमें अल्पसंख्यक बच्चे ज्यादा पंजीकृत हैं। इस संबंध मे खंड शिक्षाधिकारी राजेश ¨सह ने बताया कि यह व्यवस्था कब से है उन्हें नहीं मालूम है। यहां पर कुल पंजीकृत 130 बच्चों में 70 अल्पसंख्यक व 60 बहुसंख्यक हैं। दो शिक्षकों व चार शिक्षामित्रों सहित कुल छह शिक्षक यहां तैनात हैं। आगे बताया कि इस संबंध में शासन से रिपोर्ट मांगी गई है। जमानियां : जबुरना, आलमगंज, मथारे, चित्रकोनी, खजुरी, ताजपुरकुर्रा व रक्सहा गांव में भी उर्दू मीडियम प्राथमिक संचालित हैं। इन विद्यालयों में भी शुक्रवार को अवकाश रहता है। खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने बताया कि जबसे विद्यालय खुला है तब से इनका नाम उर्दू प्राथमिक विद्यालय है। इसे लेकर शासन का कोई दिशा निर्देश मिलता है तो कड़ाई से पालन कराया जएगा ।
---
एलआइयू ने मांगी रिपोर्ट
इस्लामिया प्राथमिक विद्यालयों की सूची एलआइयू ने मांगी है। इसके लिए ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है। शीघ्र ही यह सूची उन्हें प्रेषित कर दी जाएगी। इसके बारे में अधिक जानकारी बीएसए ही दे पाएंगे जो लखनऊ बैठक में गए हैं।
- पूर्णिमा श्रीवास्तव, प्रभारी बीएसए।