इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में चार और सदस्य होंगे तैनात
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में चार सदस्यों की और खोज शुरू हो गई है। अप्रैल माह में चयन बोर्ड के पुनर्गठन के बाद भी ये पद खाली चल रहे हैं। इसमें से एक पद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के स्तर का है। शासन ने इन पदों को भरने के लिए बायोडाटा के साथ छह अगस्त तक आवेदन मांगा है, ताकि साक्षात्कार आदि प्रक्रिया और तेज हो सके।
चयन बोर्ड में नियुक्तियों की प्रक्रिया आठ माह तक ठप रहने के बाद शासन ने अध्यक्ष बीरेश कुमार की अगुवाई में पुनर्गठन किया था। उनके साथ छह सदस्यों की भी तैनाती की गई थी। कोरम पूरा होने के कारण चयन बोर्ड का कामकाज चल रहा था लेकिन, चार पद खाली होने से साक्षात्कार सहित कई अन्य कार्यो में तेजी लाने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने बोर्ड में चार पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्राविधानित शर्तो के अनुरूप सदस्य पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भेजे। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख छह अगस्त रखी गई है। इसके बाद मिले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।