पुस्तक, ड्रेस, बैग, जूता-मोजा पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
बहराइच) : गुरुवार को पयागपुर व फखरपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में समारोह आयोजित कि...
बहराइच) : गुरुवार को पयागपुर व फखरपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में समारोह आयोजित किया गया।
फखरपुर ब्लॉक में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय के 200 बच्चों को बैग, जूता-मोजा, ड्रेस व पुस्तक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 109 बच्चों को जूता-मोजा, ड्रेस व पुस्तक का वितरण किया। सहकारिता मंत्री ने बच्चों को बाल संसद की शपथ भी दिलाई। सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा केंद्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। देश में स्वच्छता लाने के लिए सरकार द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है। अंत में मुख्य अतिथियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर बीएसए एसके तिवारी, बीईओ बृजलाल वर्मा, शिक्षक सुरेंद्र गौड़, संतोष ¨सह, कौशलेंद्र विक्रम ¨सह, सुबेद वर्मा, सौरभ वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। विशेश्वरगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झूरीकुइयां में नि:शुल्क ड्रेस व बैग वितरण किया गया। इसके मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे। विशिष्ट अतिथि निशंक त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केके तिवारी व संचालन राणा आरपी ¨सह ने किया। इस मौके पर बीईओ एके ¨सह, अखिलेश मिश्र, प्रभात कुमार ¨सह, आनंद बिहारी शुक्ला, जगरूप ¨सह, अशोक कुमार मिश्र, राजकुमार शुक्ल, उमा शंकर तिवारी, मुन्ना शुक्ला आदि रहे।