गोण्डा : बीईओ के सहारे न रहें, खुद देखें स्कूल
संसू, गोंडा : देवीपाटन मंडल में शैक्षिक स्थिति ठीक नहीं है। यहां स्कूल में टीचरों न आने की शिकायत आए दिन आती रहती है। शौचालय खराब हैं, परिसर में गंदगी मिल रही है। कस्तूरबा स्कूलों में 100 के स्थान पर आठ से दस छात्रएं ही पढ़ाई करती मिल रही हैं। ये स्थिति ठीक नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारियों के सहारे न रहकर खुद कार्यालय से बाहर निकलकर स्कूल देखिए। जिससे सुधार हो। उक्त निर्देश सोमवार को देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मृदुला आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया।1एडी बेसिक ने मंडल के चारों जिलों गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रवस्ती के बीएसए से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी हासिल की। पाठ्य पुस्तक, ड्रेस आदि का वितरण कराने का निर्देश दिया। शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एडी ने कहा कि निरीक्षक के दौरान छात्र व शिक्षक दोनों ही स्कूल में नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार कैसे होगा? स्थितियों को नियंत्रण में करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में शौचालय आदि दुरुस्त हो जाए। ताकि छात्रों को खुले में शौच न जाना पड़े। मीटिंग में बीएसए रमाकांत वर्मा, बलरामपुर के बीएसए हरिहर भारती, श्रवस्ती के ओंकार राणा व बहराइच के एसके तिवारी सहित अन्य खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।संसू, गोंडा : देवीपाटन मंडल में शैक्षिक स्थिति ठीक नहीं है। यहां स्कूल में टीचरों न आने की शिकायत आए दिन आती रहती है। शौचालय खराब हैं, परिसर में गंदगी मिल रही है। कस्तूरबा स्कूलों में 100 के स्थान पर आठ से दस छात्रएं ही पढ़ाई करती मिल रही हैं। ये स्थिति ठीक नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारियों के सहारे न रहकर खुद कार्यालय से बाहर निकलकर स्कूल देखिए। जिससे सुधार हो। उक्त निर्देश सोमवार को देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मृदुला आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया।1एडी बेसिक ने मंडल के चारों जिलों गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रवस्ती के बीएसए से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी हासिल की। पाठ्य पुस्तक, ड्रेस आदि का वितरण कराने का निर्देश दिया। शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एडी ने कहा कि निरीक्षक के दौरान छात्र व शिक्षक दोनों ही स्कूल में नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार कैसे होगा? स्थितियों को नियंत्रण में करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में शौचालय आदि दुरुस्त हो जाए। ताकि छात्रों को खुले में शौच न जाना पड़े। मीटिंग में बीएसए रमाकांत वर्मा, बलरामपुर के बीएसए हरिहर भारती, श्रवस्ती के ओंकार राणा व बहराइच के एसके तिवारी सहित अन्य खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।गोंडा दर्जीकुआं स्थित कार्यालय में बैठक करतीं एडी बेसिक मृदुला आनंद व मौजूद अन्य