ठीक नहीं मिली शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षकों को चेतावनी
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : तमाम निर्देश व चेतावनी के बाद भी परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यम...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : तमाम निर्देश व चेतावनी के बाद भी परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षिक स्तर में सुधार नहीं आ पा रहा है। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार ¨सह द्वारा कई विद्यालयों के किए गए औचक निरीक्षण में इसकी पोल खुल गई। बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्था को सुधारने की हिदायत दी। कहा कि आगे यह स्थिति मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनकट, छनौरा पहुंचे बीएसए श्री ¨सह को 139 से सापेक्ष 101 बच्चे उपस्थित मिले। एक शिक्षामित्र को छोड़कर सभी शिक्षामित्र उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जोरई द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय भुसौला व प्राथमिक विद्यालय भुसौला में पहुंचकर निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। बीएसए ने सभी स्कूलों के शिक्षकों को सख्त चेतावनी दी कि शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाएं। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही रंगाई-पोताई से लेकर अन्य व्यवस्था में पाई कई कमियों को भी ठीक करने की हिदायत दी। निरीक्षण कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।