लखनऊ : होमवर्क न करने पर छात्र को पीटा, कान का पर्दा फटा
हर्ष के कान में लगी चोट।
बच्चा अपना काम नहीं कर रहा था। इसलिए शिक्षक ने पीटा था। हालांकि यह गलत है। अभिभावक से माफी मांगी गई है। बच्चे का इलाज करवाया जाएगा। सोमवार को शिक्षक से बात कर कार्रवाई भी होगी।
- राम उजागर शुक्ल, प्राचार्य, दयानंद इंटर कॉलेज
सुनील शर्मा बेटे को लेकर मेरे पास आए थे। उसके बाएं कान के पर्दे में छेद हुए और चोट भी है। उसका इलाज चल रहा है। पर्चे में इस बात का जिक्र भी किया गया है। - डॉ. अहसन जैदी, ईएनटी सर्जन
इंदिरा नगर के दयानंद इंटर कॉलेज की घटना, प्रिंसिपल ने बात स्वीकारी
कहा- शिक्षक पर कार्रवाई कर बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा
एनबीटी सं. लखनऊ : इंदिरा नगर के दयानंद इंटर कॉलेज के एक टीचर पर कक्षा नौ के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। छात्र के पिता का आरोप है कि टीचर ने बच्चे को होमवर्क न करने पर इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। उधर, स्कूल प्रबंधक ने मारपीट की बात स्वीकारते हुए बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक उन्होंने अभिभावक से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को शिक्षक से बात कर कार्रवाई की जाएगी।
इंदिरा नगर निवासी फर्नीचर व्यवसायी सुनील शर्मा ने बताया कि उनका बेटा हर्ष दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है। शनिवार को बेटा स्कूल से घर लौटा तो कान में तेज दर्द हो रहा था। पूछने पर बताया कि होमवर्क न करने पर टीचर सद्दाम ने बेरहमी से पीटा। इससे बाएं कान में चोट लग गई। सुनील के मुताबिक बेटे को तुरंत डॉक्टर हसन जैदी की क्लीनिक ले गए। उन्होंने चेकअप करने के बाद कान के पर्दे में छेद होने की पुष्टि की। इसके बाद वह तुरंत हर्ष के स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल राम उजागर शुक्ल से शिकायत की। सुनील शर्मा का आरोप है कि प्रिंसिपल शिक्षक के खिलाफ ऐक्शन लेने की जगह उनसे ही बहस करने लगे। उन्होंने शिक्षक का पक्ष लेते हुए यह तक कहा कि शिक्षकों को छात्रों को पीटने की छूट दी गई है। उन्होंने प्रिंसिपल की ओर से माफी मांगने के बात से इनकार किया है।
पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान
इंदिरानगर थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। इंदिरानगर थान के इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अभिभावक से सम्पर्क किया और मामले की जानकारी ली। उनसे लिखित शिकायत मांगी गई है। तहरीर मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।