छात्र-छात्राओं को सिखाया संगीत और गायन का ककहरा
संवाद सूत्र, बिनौली (बागपत) : बरनावा स्थित माडर्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्रा...
संवाद सूत्र, बिनौली (बागपत) : बरनावा स्थित माडर्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं को संगीत और गायन का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बीईओ सतीश शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण सहगामी गतिविधियों के संचालन से बच्चों का मानसिक विकास होता है और उनमें कुछ सीखने की प्रवृति जागृत होती है। सहायक अध्यापिका शालू ¨सह ने पियानो, हारमोनियम, माइक, ढोलक आदि वाद्य यंत्रों को चलाना सिखाया तथा धुनों पर गायन का बच्चों को प्रशिक्षण दिया। देशभक्ति व मां की ममता विषय पर गायन प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें 35 छात्र-छात्राओं ने संगीत की धुनों पर गीत प्रस्तुत किए। शीतल प्रथम, समीर द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय रही। विजेता प्रतिभागियों को बीईओ ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ऋषिपाल ¨सह, शालू ¨सह, शकीला आदि रहे।