पुरानी पेंशन बहाली को बुलंद की आवाज
सीतापुर : माध्यमिक शिक्षक संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंडलीय मंत्री डॉ. सुरेश तिवारी के नेतृत्...
सीतापुर : माध्यमिक शिक्षक संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंडलीय मंत्री डॉ. सुरेश तिवारी के नेतृत्व में धरना दिया। डीआइओएस कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरने में जिलेभर से शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुईं। पूरे दिन चले धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीआइओएस नरेंद्र शर्मा को दिया गया।
डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन अनुमन्य की जाए। शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाए। जिलाध्यक्ष राजकुमार शुक्ल ने कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य-समान वेतन एवं समान सेवा शर्तें देते हुए न्यूनतम वेतन 25000 रुपये दिया जाए। वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार जिस मूल वेतन पर वह सेवानिवृत्त हुए हैं उसी धनराशि के अनुसार पांचवें व छठवें वेतन आयोग द्वारा घोषित वेतनमान से निर्धारित करके पेंशन का पुनर्निधारण किया जाए। यदि यह धनराशि वर्तमान में प्राप्त पेंशन से अधिक है तो वही धनराशि वास्तविक पेंशन के रूप में निर्धारित की जाए। धरने का अनिल कुमार यादव, वृंदारक नाथ मिश्र, रजनीश चंद्र मिश्र, अनूप कुमार ¨सह, राकेश पांडेय, पूनम मिश्रा, अखिल त्रिवेदी, मकसूद अली व अर¨वद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।