एक अगस्त तक करें आवेदन तभी होगा स्थानांतरण
गोंडा : वर्षों से घर से दूर दूसरे ब्लॉकों में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापकों के लिए अच्छ...
गोंडा : वर्षों से घर से दूर दूसरे ब्लॉकों में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। उनको चहेते स्कूल में जाने का मौका मिलेगा लेकिन इसके लिए एक अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
पदोन्नति में करीब 400 शिक्षक मूल ब्लॉक से दूसरे ब्लॉकों में स्थानांतरित हो गए। जिन्हें घर से स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। वह 50 से 60 किलोमीटर दूर शिक्षण कार्य करने जाते थे। समस्या को लेकर आए दिन शिक्षक ज्ञापन देते थे। जिस पर सरकार ने जनपदीय समायोजन व स्थानांतरण की प्रक्रिया बहाल कर दी है। शिक्षकों से आवेदन मांगा गया है। पांच अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करना है। खंड शिक्षा अधिकारियों को एक अगस्त तक आवेदन पत्र जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए को रमाकांत वर्मा ने बताया कि बीईओ को निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र जमा कराकर दो अगस्त को आख्या के साथ कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। परिषद द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर समायोजन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।