महराजगंज : यूनिफार्म के प्रकरण को लेकर बीईओ के रवैये पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज शाखा घुघुली ने जताई नाराजगी
घुघली के खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा किसी फर्म विशेष (परदेशी जी) से यूनिफार्म क्रय करने हेतु अपने ब्लॉक के अध्यापकों पर दबाव बनाया जा रहा है। जब कि BEO महोदय ने खुद प्रशिक्षण में बताया था कि यूनिफार्म क्रय और वितरण शासनादेश के अनुसार कम से कम तीन फर्मों से कोटेशन लेकर उसमे से जो गुणवत्तापूर्ण हो वही वितरण किया जाय।
जब अध्यापक उसी शासनादेश के तहत सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए यूनिफार्म वितरण की कार्यवाही कर रहा है तो आज हमारे खंड शिक्षा अधिकारी के, किसी एक ही फर्म से यूनिफ़ॉर्म क्रय करने के इस तुगलकी फरमान का उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ घुघली पुर जोर विरोध करता है।
और सभी अध्यापक बंधुओ से आग्रह करता है कि आप लोग शासन के आदेश के अनुसार बिना किसी दबाव के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने प्यारे छात्रों के लिए यूनिफार्म क्रय कर 20 जुलाई 2018 तक वितरण करें। संगठन हर समय आप लोगो के साथ है।
अरविंद गुप्ता
अध्यक्ष
अखिलेश मिश्र
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजू सिंह
मंत्री
अजय पांडेय
कोषाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्रथमिक शिक्षक संघ, महराजगंज
शाखा-घुघुली