सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को दें शिक्षा
जासं, टांडाकला (चंदौली): पूर्व माध्यमिक विद्यालय मारूफपुर में सोमवार को मुफ्त ड्रेस व बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के 267 बच्चों को ड्रेस व बैग दिया गया। शुभारंभ सकलडीहा तहसीलदार फूलचन्द यादव ने किया। तहसीदार ने कहा सरकार की नीतियों व शैक्षिक वातावरण का प्रभाव है कि परिषदीय विद्यालयों में अपेक्षाकृत बच्चों की संख्या बढ़ी है। जरूरत है शिक्षकों को सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को शिक्षा देने की। बीडीओ विजय कुमार जायसवाल ने कहा ये बच्चे देश के भाग्य विधाता है, इन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा व वातावरण प्रदान करना हम सब का कर्तव्य व दायित्व है। इस दौरान ण्बीएसए धर्मेंद्र मौर्य, रफत जमाल, जय किशोर वर्मा, रामकृत कन्नौजिया, राकेश रोशन, नन्द कुमार शर्मा, सूबेदार यादव, जयप्रकाश गौड़, विद्या सागर यादव, दीपचन्द चौरसिया, अजीत कुमार यादव, संगीता , जामवंती देवी, रामदुलार यादव आदि उपस्थित थे।