बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सदर द्वितीय पर शनिवार को जेई/एईएस विषयक पोस्टर व नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रिया भारती ने पोस्टर में तथा विकास ने नारा प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।...
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सदर द्वितीय पर शनिवार को जेई/एईएस विषयक पोस्टर व नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रिया भारती ने पोस्टर में तथा विकास ने नारा प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 25 बच्चों ने तथा नारा प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर में रिया भारती ने पहला, कृष्णा ने दूसरा व आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं नारा प्रतियोगिता में विकास ने पहला, रंजू ने दूसरा व प्रीति यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर व नारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाध्यापिका साधना ¨सह ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। प्रत्येक बच्चे को इसमें प्रतिभाग कर बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेई व एईएस विषयक इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने सोच को प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया है। प्रतियोगिता के उपरांत नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को बैग भी वितरित किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक शिखा श्रीवास्तव, शिक्षामित्र प्रियंका पटेल व रश्मि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की भी स्कूल परिसर में बैठक हुई जिसमें विभिन्न ¨बदूओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष सरोज ने स्कूल के बेहतरी में हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इस दौरान उपाध्यक्ष सरोज, उपाध्यक्ष राजू, सदस्य निर्मला, सुनीता, नागेंद्र, सरस्वती, रियाजुद्दीन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।