तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लटकी कार्रवाई की तलवार
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीमा राय ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर गड़बड़ी मिली।...
महराजगंज: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीमा राय ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर पोषाहार वितरण में लापरवाही और ड्रेस में उपस्थित न रहने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को अपनी आख्या भेजी है। इसी के साथ इन लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। खबर के मुताबिक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राय और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उपकेंद्र बसहिया बुजुर्ग के ग्राम चंदनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला देवी एवं शशिप्रभा देवी ड्रेस में नहीं उपस्थिति मिली। उनके पास लाभाíथयों की सूची, लाजीजिस्टिक एवं पुष्टाहार भी नहीं था। तत्पश्चात उपकेंद्र बासपार के ग्राम कुसुम्हा के निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मन्ना देवी भी ड्रेस में उपस्थिति नहीं मिलीं एवं उनके पास भी लाभाíथयों की सूची, लाजीस्टिक एवं पुष्टाहार नहीं था। शकुंतला देवी, शशिप्रभा देवी, मन्ना देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण का प्रशिक्षण भी नहीं लिया गया। इसके बाद उपकेंद्र छपिया के ग्राम छपिया के निरीक्षण में बसंती देवी आंगनबाडी कार्यकर्ता ड्रेस में उपस्थित मिलीं, उनके पास लाभाíथयों की सूची लाजीस्टिक एवं पुष्टाहार था। बसंती देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कार्य अत्यंत सराहनीय है, एवं इनके द्वारा संचारी रोग नियंत्रण का प्रशिक्षण भी लिया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राय ने अपनी जांच आख्या कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेज दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेंद्र जायसवाल ने कहा कि निरीक्षण आख्या अभी प्राप्त नहीं हुई हैं। अगर पोषाहार नहीं वितरित हुआ है, तो संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।