मौसम का कहर, स्कूल खुले पर बच्चे नदारद
ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद सोमवार को खुले परिषदीय विद्यालयों में पहले दिन बारिश की वजह से ब'चों की कम उपस्थिति देखी गई। ज्यादातर स्कूलों में ब'चों से ज्यादा शिक्षक मौजूद मिले, वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षामित्रों की लापरवाही सामने आई।...
महराजगंज: ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद सोमवार को खुले परिषदीय विद्यालयों में पहले दिन बारिश की वजह से बच्चों की कम उपस्थिति देखी गई। ज्यादातर स्कूलों में बच्चों से ज्यादा शिक्षक मौजूद मिले, वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षामित्रों की लापरवाही सामने आई। बच्चों की कम उपस्थिति के बीच जहां विद्यालयों में मिड डे मिल बनाता नहीं मिला वहीं कई विद्यालयों में साफ-सफाई भी नदारद दिखी। लगभग 40 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुलना है , यह बात सभी शिक्षक जानते थे। मगर जानने के बाद भी स्कूल के पहले दिन उनमें वह व्यवस्था नहीं देखी गई जो दिखनी चाहिए। कुछ विद्यालयों में साफ-सफाई मिली तो अधिकतर में सफाई का अभाव दिखा। दो दिन से हो रही बारिश के कारण बच्चों की कम उपस्थिति के बीच कहीं पर मध्यान्ह भोजन बनता नहीं पाया गया।
जागरण टीम ने छुट्टी के बाद पहले दिन जिले के परिषदीय विद्यालयों का हाल जानने का प्रयास किया तो ज्यादातर परिषदीय स्कूलों में शिक्षक व कर्मी नजर आए मगर बच्चों की संख्या नदारद रही। कुछ विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे स्कूल में बच्चों के न पहुंचने से शिक्षक भी एक जगह बैठे नजर आए।
----
बच्चों की राह देखते नजर आए शिक्षक
फोटो 2 एमआरजे- 26
परिचय-पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौपरिया प्रथम में बच्चों का इंतजार करते शिक्षक।
स्कूल- पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय चौपरिया
समय- सुबह साढ़े आठ बजे
सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौपरिया में सभी शिक्षक मौजूद मिले। परिसर में साफ-सफाई का अभाव दिखा तथा मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा था। प्रधानाध्यापिका शमीम फातिमा ने बताया कि विद्यालय पर कुल 47 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनमें सिर्फ दो की उपस्थित मिले। शिक्षिका अर्चन त्रिपाठी, लवली श्रीवास्तव व अर्पणा त्रिपाठी मौजूद मिलीं। परिसर में ही मौजूद प्राथमिक विद्यालय चौपरिया प्रथम की प्रधानाध्यापिका कौशर जहां ने बताया कि उनके विद्यालय पर कुल 60 बच्चे पंजीकृत हैं मगर कोई मौजूद नहीं मिला। शिक्षिका सीमा मिश्रा, जुबैदा खातून उपस्थित मिलीं। यहां पर भी साफ-सफाई का अभाव दिखा। विद्यालय पर प्रधानाध्यापिका शांति देवी, शिक्षामित्र रमाकांती त्रिपाठी व अनीता यादव मौजूद मिली, दो अन्य शिक्षामित्र मौजूद नहीं थे । विद्यालय में एमडीएम नहीं बन रहा था तथा साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी गंभीरता नहीं देखी गई।
----------------
बंद मिला प्राथमिक विद्यालय, देर से पहुंचे शिक्षक
फोटो 2एमआरजे-27
परिचय- बंद पड़ा सरडीहा का प्राथमिक विद्यालय।
स्कूल- प्राथमिक विद्यालय सरडीहा
समय- सुबह नौ बजे
प्राथमिक विद्यालय सरडीहा में ताला लटका मिला। नौ बजकर पांच मिनट पर साइकिल से भीगते हुए स्कूल पहुंचे शिक्षक छोटेलाल ने बताया कि उनके विद्यालय पर कुल 70 बच्चे पंजीकृत हैं । जिसमें से एक उपस्थित मिला। प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र मौजूद नहीं थे। रसोइया मौजूद रही , लेकिन एमडीएम बनता नहीं मिला। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव मिला।
----------------
पूर्व माध्यमिक सरडीहा में मौजूद मिले शिक्षक
फोटो 2 एमआरजे 28
परिचय- विद्यालय के बरामदे में बैठ कर रजिस्टर तैयार करते शिक्षक।
स्कूल- पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरडीहा
समय- सुबह नौ बजकर 10 मिनट
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक ²गेश कुमार पटेल, शिक्षिका संजू राव व मनोरमा ¨सह स्कूल के बरामदे में बैठकर रजिस्टर को ठीक करतीं मिली। ²गेश ने बताया कि विद्यालय में कुल 51 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें से छह उपस्थित हैं। परिसर व कक्षा में साफ-सफाई ठीक मिली , लेकिन एमडीएम बनता नहीं मिला। प्रतीत हुआ कि एमडीएम को लेकर कोई तैयारी नही हुई है।
--------------
जंगल फरजंद अली में शिक्षक तो मिले पर बच्चे नहीं
फोटो 2 एमआरजे 29
परिचय-विद्यालय में बैठ बच्चों का इंतजार करते शिक्षक।
स्कूल- प्राथमिक विद्यालय जंगल फरजंद अली
समय- सुबह साढ़े नौ बजे
प्राथमिक विद्यालय जंगल फरजंद अली में शिक्षक एक कमरे में बैठे मिले। वह बच्चों का इंतजार करते देखे गए। तेज बारिश के बीच बच्चों की उपस्थिति नहीं मिली। प्रधानाध्यापक सुनील गौतम ने बताया कि विद्यालय पर कुल 91 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन कोई मौजूद नहीं मिला। शिक्षक नागेंद्र चौधरी व जामवंती शुक्ला स्कूल पर मौजूद मिले। एमडीएम को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों के न आने से एमडीएम नहीं बना है। पंजीकृत 124 में से कोई बच्चा मौजूद नहीं मिला। रसोइया मौजूद रहीं, लेकिन भोजन बनता नहीं मिला। साफ-सफाई की स्थिति बदहाल मिली।