कार चला स्कूल जा पहुंचे डीएम, छात्रों को पढ़ाया
गोंडा : बुधवार की सुबह 8.10 बजे डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव खुद कार चलाकर शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर तरहर पहुंच गए। प्रार्थना के बाद छात्र कमरे में पहुंचे थे कि डीएम का आगमन हो गया। एकबारगी तो शिक्षक डर गए, लेकिन डीएम ने चाक उठाया और छात्रों को गणित पढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से पहाड़ा, ¨हदी व अंग्रेजी वर्णमाला के विषय में जानकारी हासिल की।
डीएम ने स्कूल की शैक्षिक गतिविधि के विषय में जानकारी ली। अध्यापकों की उपस्थिति पूछी सहित अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी हासिल की। एमडीएम आदि के विषय में पूछा। अध्यापकों को छात्र संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि डीएम सुबह ही स्कूल पहुंच गए। स्कूल खुला था। अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।