स्कूली बच्चों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान और संचारी रोग नियंत्रण से बचाव के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआरी के सैकड़ों बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली और अध्यापकों की अगुआई में गांव की गलियों में घूम घूमकर लोगों में शिक्षा की अलख जगाई। साथ ही जापानी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चे आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरुर जाएंगे, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है। शिक्षा से देश सजायेंगे-हर बच्चे को पढ़ाएंगे जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आगे आगे चल रहे थे। साथ ही विद्यालय में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए लोगों को प्रेरित किया। अभिभावकों से अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय स्कूलों में कराने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय तिवारी, रामकेवल, अन्नू देवी, सरिता वर्मा, गीता देवी, मीरा, रामदयाल वर्मा, नीतू आदि लोग मौजूद रहे।