विद्यालय के लिए निजी भूमि पर बनवाया रास्ता
लार, देवरिया: विकास खंड के अजना गांव में स्कूल से गांव की तरफ जाने के लिए कोई रास्ता न होने पर गांव के कुछ लोगों ने अपनी जमीन देकर निजी पैसे से रास्ता बनवाकर गांव के लोगों के लिए सुविधा दी। अजना गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप से रास्ता न होने से गांव में जाने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्राथमिक विद्यालय के बगल में किसी की कास्तकारी होने के कारण ग्राम सभा भी इधर से रास्ता बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही थी। रास्ता न होने के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों को देख हुए प्राथमिक विद्यालय के समीप के काश्तकार राजेश ने इधर से रास्ता बनवाने के लिए अन्य हिस्सेदार हरिहर ¨सह, श्याम नरायण ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह से विचार-विमर्श कर 50 मीटर लंबी 3.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण अपने खेत में अपने ही खर्चे से करा रहे हैं। सड़क निर्माण में लगने वाले तीन लाख रुपये का वहन भी खुद राकेश आदि कर रहे हैं।