लखनऊ : बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में धांधली, सरकारी विद्यालयों में बच्चों के खाने के लिए सोयाबीन सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता
लखनऊ : बल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अपर निदेशक ने हजरतगंज कोतवाली में सोयाबीन सप्लाई करने वाली कपंनी के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। अपर निदेशक शत्रुघन सिंह के मुताबिक इस प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा ने की थी। जांच रिपोर्ट में बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में धांधली पाई गई।
आरोप है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों के खाने के लिए सोयाबीन सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता पाई गई है। सीओ हजरतगंज अभय कुमार के मुताबिक बरेली स्थित मेसर्स जेबीए फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स खंडेलवाल सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों कंपनियों के खिलाफ विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत संचालित परियोजनाओं में पोषाहार की आपूर्ति के क्रम में गुणवत्ता में अनियमितताओं तथा व्यापार कर की धनराशि के गबन का आरोप था। इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा से कराई गई थी। जांच में दोनों कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिए गए थे। कंपनियों से विभाग का अनुबंध राजधानी में हुआ था, जिसके कारण हजरतगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों को नोटिस भेजकर तलब किया गया है।