महराजगंज : मीना मंच को बनाएं सशक्त, जिम्मेदार मीना मंच को सक्रिय रखते हुए बालिकाओं के विकास में देंयोगदान
महराजगंज: मीना मंच को सशक्त बनाकर ही बालिकाओं के स्तर को सुधारा जा सकता है। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। जिम्मेदार मीना मंच को सक्रिय रखते हुए बालिकाओं के विकास में योगदान दें।
यह बातें सोमवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक बालिका राजवंत ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से बालिकाओं को खेल, मनोरंजन आदि कार्यक्रमों से भी जोड़ने की पहल होगी। प्रत्येक ब्लाक में दो-दो पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से बालिकाओं के विकास की पहल होगी। स्कूलों के जिम्मेदार विद्यालयों में बच्चों के हितों से जुड़ने संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दें तथा ब्लाक स्तरीय जिम्मेदार भी समय-समय पर उसकी स्थिति को जानने का प्रयास करें। इस दौरान पूर्व सह समन्वयक रेयाज अहमद, दुर्गेश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, ¨वद्रावती ¨सह, पारसनाथ, बृजेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार, रामअशीष पटेल, संयुक्ता ¨सह, रामचरन, अरूण कुमार ¨सह व श्यामसुंदर आदि मौजूद रहे।