बकाया मानदेय के लिए गरजे अंशकालिक शिक्षक
14 माह के बकाया वेतन के संपूर्ण भुगतान की मांग को लेकर स्थानीय राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कालेज के दो अंशकालिक शिक्षकों ने सोमवार से विद्यालय परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है।...
महराजगंज: 14 माह के बकाया वेतन के संपूर्ण भुगतान की मांग को लेकर स्थानीय राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कालेज के दो अंशकालिक शिक्षकों ने सोमवार से विद्यालय परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। धरनारत शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाचार्य व प्रबंधक मिलकर भुगतान हेतु पूर्व दिए गए सहमति पत्र को लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं। शिक्षकों का यह भी कहना है कि इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर भुगतान का आदेश दे दिया है। अंशकालिक शिक्षक सतीश कुमार मिश्र व सदानंद मिश्र ने कहा है कि विद्यालय प्रबंधन पर उनका 14 माह का मानदेय बकाया है, जिसके भुगतान हेतु गत वर्ष आंदोलन किए जाने के बाद पांच अगस्त 2017 को प्रबंध तंत्र और प्रधानाचार्य के बीच हुई बातचीत के बाद तीन किश्तों में भुगतान पर लिखित सहमति बनी थी। लेकिन प्रधानाचार्य ने प्रथम किस्त भुगतान के बाद आनाकानी शुरू कर दी। धरनारत शिक्षकों का यह भी कहना है इस बारे में जून 2018 में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह द्वारा भुगतान के लिए प्रधानाचार्य को स्पष्ट आदेश दिया गया है। जिस पर विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश पांडेय ने भी 14 जून को प्रधानाचार्य को पत्र देकर अवशेष भुगतान के लिए कहा है । शिक्षकों का यह भी कहना है की उनके मांग पत्र में बकाया मानदेय के साथ ही नियमित वेतन भुगतान एवं भविष्य निधि कटौतियों को नियमित रूप से जमा कराने संबंधित बजट का प्रावधान बनाया जाए। आज धरने पर दोनों अंशकालिक शिक्षकों के अलाव अरुण कुमार जायसवाल, गोपेश्वर पांडेय, विजय कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, प्रेम बहादुर ¨सह, संतोष ¨सह आदि शिक्षक शामिल रहे।