एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

इलाहाबाद : यूनिफार्म नहीं मिले, घरेलू कपड़े पहनकर स्कूल जा रहे हैं नौनिहाल, बच्चों को बांटे गए बैग और यूनिफार्म

0 comments

इलाहाबाद : यूनिफार्म नहीं मिले, घरेलू कपड़े पहनकर स्कूल जा रहे हैं नौनिहाल, बच्चों को बांटे गए बैग और यूनिफार्म

संसू, करछना : सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकास खंड करछना के प्राथमिक विद्यालय मुंगारी द्वितीय में बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बच्चों में निश्शुल्क यूनिफार्म, बैग व पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। उन्होंने अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में दाखिला कराने पर जोर दिया। प्रधानाध्यापिका वत्सला मिश्र, बृजेश, रावेंद्र मिश्र, सुमन शुक्ला, त्रिवेणी शंकर आदि शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे।
मऊआइमा क्षेत्र में नहीं बंटे यूनिफार्म
चुनिंदा विद्यालयों में कुछ ही बच्चों तक पहुंच पाए हैं यूनिफार्म, विभागीय उदासीनता से अभिभावकों में पनप रहा आक्रोश, समय सीमा भी निर्धारित नहीं

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के यूनिफार्म वितरण की गति काफी धीमी है। जिले के चुनिंदा विद्यालयों में यूनिफार्म की आपूर्ति हो पाई है। विद्यालयों में बच्चे घरेलू कपड़े पहन कर पहुंच रहे हैं। नगर क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यालय हैं जहां पर अभी तक यूनिफार्म पहुंच नहीं पाया है। 1शासन की मंशा के अनुसार सभी विद्यालयों में निश्शुल्क यूनिफार्म का वितरण होना है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नवीन पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं स्कूल बैग वितरित कराना है। योजना के अनुसार सभी विद्यालयों में छात्र-छात्रओं के माप के अनुसार यूनिफार्म ले लिया जाए। मंडलायुक्त ने इस संबंध में छात्र-छात्रओं का माप जुलाई में स्कूल खुलने से पहले ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की बात कही गई थी, लेकिन स्कूल खुलने से पहले छात्रों की सही माप बेसिक शिक्षा विभाग तक नहीं पहुंचाई गई। विभाग एवं स्कूल संचालकों की उदासीनता के चलते समस्या छात्रों को भुगतनी पड़ रही है। 1नहीं बंटा यूनिफार्म, अभिभावक आक्रोशित : संसू, शंकरगढ़ : ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ द्वारा संचालित मॉडल प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को अभी तक यूनिफार्म व पाठ्य पुस्तकें न मिलने से अभिभावकों में असंतोष व्याप्त है। अंग्रेजी शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा क्षेत्र मे शंकरगढ़, शिवराजपुर, नींबी, आमगोंदर व घोरहा कल्यानपुर में मॉडल प्राइमरी स्कूलों की स्थापना की गई। लेकिन अभी तक केवल मॉडल प्राइमरी स्कूल घोरहा कल्यानपुर के 116 नामांकित बच्चों में 35 बच्चों को ड्रेस प्रदान किया। मॉडल प्राथमिक स्कूल आमगोंदर के नामांकित 74 मे 40 बच्चों को यूनिफार्म वितरित किया गया। शेष नींबी, शंकरगढ़, शिवराजपुर के बच्चों को अभी तक यूनिफार्म का वितरण नही किया गया। मॉडल प्राइमरी स्कूल नींबी के प्रधानाध्यापक को तो यह भी नहीं पता कि कितने बच्चों को यूनिफार्म बांटने का पैसा आया है। मॉडल प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 3 तक अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान की जानी है परंतु अभी तक विभाग द्वारा पुस्तकें भी नहीं पहुंची हैं। पूर्व मा.वि.गाढ़ा कटरा के नामांकित 210 बच्चों में 55 बच्चों को खंड शिक्षाधिकारी प्रीती सिंह ने यूनिफार्म वितरित किया। इसी तरह पूर्व मा.वि. शंकरगढ़ के प्रधान अध्यापक निपेंद्र सिंह ने 155 बच्चों में से 25 को यूनिफार्म वितरित किया। प्रा.वि.लखनपुर में नामांकित 112 बच्चों में 97 बच्चों को यूनिफार्म प्रदान किया गया। प्रा.वि.गाढ़ा कटरा की प्राथमिक जेबा तबस्सुम ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालय मे नामांकित बच्चों के हिसाब से पैसा न भेजकर कम बच्चों का पैसा भेजा जाता है। जिससे यूनिफार्म वितरण में परेशानी होती है। पूर्व मा.वि.लखनपुर के बच्चों को अभी तक यूनिफार्म का वितरण नही किया गया। प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बताया कि नामांकित 32 बच्चों में 27 बच्चों का पैसा आया है। 1नहीं उपलब्ध कराए गए यूनिफार्म : संसू, फूलपुर: विकास खंड फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय बगई खुर्द,प्राथमिक विद्यालय रसूलबारों, प्राथमिक विद्यालय सराय घूरदास, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय मनोहर में विभाग द्वारा यूनिफार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय बगई खुर्द, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बारों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय मनोहर ,प्राथमिक विद्यालय सराय घूरदास आदि विद्यालयों में भी यूनिफार्म नहीं बंट पाया है। विकास खंड फूलपुर के 11 न्याय पंचायतों में संचालित कुल 124 प्राथमिक विद्यालय तथा 52 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में यूनिफार्म का वितरण कार्य लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है शेष विद्यालयों में वितरण कराया जा रहा है।जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के यूनिफार्म वितरण की गति काफी धीमी है। जिले के चुनिंदा विद्यालयों में यूनिफार्म की आपूर्ति हो पाई है। विद्यालयों में बच्चे घरेलू कपड़े पहन कर पहुंच रहे हैं। नगर क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यालय हैं जहां पर अभी तक यूनिफार्म पहुंच नहीं पाया है। 1शासन की मंशा के अनुसार सभी विद्यालयों में निश्शुल्क यूनिफार्म का वितरण होना है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नवीन पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं स्कूल बैग वितरित कराना है। योजना के अनुसार सभी विद्यालयों में छात्र-छात्रओं के माप के अनुसार यूनिफार्म ले लिया जाए। मंडलायुक्त ने इस संबंध में छात्र-छात्रओं का माप जुलाई में स्कूल खुलने से पहले ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की बात कही गई थी, लेकिन स्कूल खुलने से पहले छात्रों की सही माप बेसिक शिक्षा विभाग तक नहीं पहुंचाई गई। विभाग एवं स्कूल संचालकों की उदासीनता के चलते समस्या छात्रों को भुगतनी पड़ रही है। 1नहीं बंटा यूनिफार्म, अभिभावक आक्रोशित : संसू, शंकरगढ़ : ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ द्वारा संचालित मॉडल प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को अभी तक यूनिफार्म व पाठ्य पुस्तकें न मिलने से अभिभावकों में असंतोष व्याप्त है। अंग्रेजी शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा क्षेत्र मे शंकरगढ़, शिवराजपुर, नींबी, आमगोंदर व घोरहा कल्यानपुर में मॉडल प्राइमरी स्कूलों की स्थापना की गई। लेकिन अभी तक केवल मॉडल प्राइमरी स्कूल घोरहा कल्यानपुर के 116 नामांकित बच्चों में 35 बच्चों को ड्रेस प्रदान किया। मॉडल प्राथमिक स्कूल आमगोंदर के नामांकित 74 मे 40 बच्चों को यूनिफार्म वितरित किया गया। शेष नींबी, शंकरगढ़, शिवराजपुर के बच्चों को अभी तक यूनिफार्म का वितरण नही किया गया। मॉडल प्राइमरी स्कूल नींबी के प्रधानाध्यापक को तो यह भी नहीं पता कि कितने बच्चों को यूनिफार्म बांटने का पैसा आया है। मॉडल प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 3 तक अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान की जानी है परंतु अभी तक विभाग द्वारा पुस्तकें भी नहीं पहुंची हैं। पूर्व मा.वि.गाढ़ा कटरा के नामांकित 210 बच्चों में 55 बच्चों को खंड शिक्षाधिकारी प्रीती सिंह ने यूनिफार्म वितरित किया। इसी तरह पूर्व मा.वि. शंकरगढ़ के प्रधान अध्यापक निपेंद्र सिंह ने 155 बच्चों में से 25 को यूनिफार्म वितरित किया। प्रा.वि.लखनपुर में नामांकित 112 बच्चों में 97 बच्चों को यूनिफार्म प्रदान किया गया। प्रा.वि.गाढ़ा कटरा की प्राथमिक जेबा तबस्सुम ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालय मे नामांकित बच्चों के हिसाब से पैसा न भेजकर कम बच्चों का पैसा भेजा जाता है। जिससे यूनिफार्म वितरण में परेशानी होती है। पूर्व मा.वि.लखनपुर के बच्चों को अभी तक यूनिफार्म का वितरण नही किया गया। प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बताया कि नामांकित 32 बच्चों में 27 बच्चों का पैसा आया है। 1नहीं उपलब्ध कराए गए यूनिफार्म : संसू, फूलपुर: विकास खंड फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय बगई खुर्द,प्राथमिक विद्यालय रसूलबारों, प्राथमिक विद्यालय सराय घूरदास, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय मनोहर में विभाग द्वारा यूनिफार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय बगई खुर्द, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बारों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय मनोहर ,प्राथमिक विद्यालय सराय घूरदास आदि विद्यालयों में भी यूनिफार्म नहीं बंट पाया है। विकास खंड फूलपुर के 11 न्याय पंचायतों में संचालित कुल 124 प्राथमिक विद्यालय तथा 52 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में यूनिफार्म का वितरण कार्य लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है शेष विद्यालयों में वितरण कराया जा रहा है।प्राथमिक विद्यालय सोहबतियाबाग में शुक्रवार को क्लास में बैठे बच्चे।पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाढ़ा कटरा में यूनिफार्म वितरित करतीं खंड शिक्षाधिकारी।प्राथमिक विद्यालय नया कटरा में शुक्रवार को पढ़ाई करते बच्चे।शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय घोरहा कल्यानपुर में बच्चों को यूनिफार्म वितरित करते प्रधानाध्यापक।संसू, मऊआइमा : क्षेत्र के मऊदोस्तपुर में नामांकित छात्रों में 50 फीसद बच्चों को ही यूनिफार्म बांटा गया जबकि अन्य छात्र घर के कपड़े पहनकर स्कूल आने को विवश हैं। 1प्रधानाचार्य रितु श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में एक से कक्षा पांच तक 195 बच्चे हैं। इसमें से 150 बच्चों के यूनिफार्म के लिए पैसा आया है और जिसमें 50 बच्चों को यूनिफार्म बांटा भी जा चुका है। बाकी बच्चों को जल्द वितरित किया जाएगा। बैग सिर्फ नए बच्चो के लिए आया था जो दे दिया गया है। वही पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 63 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें प्रधानाचार्य ममता देवी ने बताया की 50 बच्चों के यूनिफार्म का पैसा आया है जिसमें 20 बच्चों को बांटा जा चुका है। यही हाल लगभग ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों का है। किसी भी विद्यालय मे शत प्रतिशत यूनिफार्म का वितरण नही हुआ है।संसू, फूलपुर: विकास खंड फूलपुर के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार व शुक्रवार को स्कूली बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बगई कला में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गीता सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी फूलपुर सुमन केशरवानी ने बच्चों को यूनिफार्म के साथ ही किताबों का भी वितरण किया। ड्रेस व किताबें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। खंड शिक्षाधिकारी सुमन केशरवानी ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय पूरे भुलई संकुल प्रभारी राधेश्याम मिश्र व प्रधानाध्यापिका गुलेराना ने बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय उमरीमय टटिहरा में प्रधान प्रदीप यादव ने छात्र-छात्रओं को यूनिफार्म का वितरण किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय शुक्लाना फूलपुर व प्राथमिक विद्यालय भोरई का पूरा में स्कूली बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।