पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षणेत्तर संघ करेगा प्रदर्शन
औरैया: शहर के नगर पालिका इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षण...
जागरण संवाददाता, औरैया: शहर के नगर पालिका इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर पुरानी पेंशन योजना बहाल न किए जाने को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई। उन्होंने निर्णय लिया कि नौ अगस्त से विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें कई संगठन प्रतिभाग करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कई समस्याएं लंबित पड़ी हुई है। लेकिन विभागीय अधिकारी उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिला महामंत्री उत्तम कुमार शुक्ला ने कहा कि कई संगठन संगठनों का धरना नौ अगस्त को जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आहूत किया गया है। जिसमें संगठन के सभी लोग प्रतिभाग करें। प्रांतीय प्रचार मंत्री गौरव शुक्ला ने बताया कि प्रांतीय आवाहन पर 17 अगस्त को मंडल आयुक्त कानपुर में धरना प्रदर्शन आहूत किया गया है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों से पहुंचने की अपील की है। जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय मऊ कछपुरा के कर्मचारी रामप्रसाद ने बताया कि वह 31 अक्टूबर 2017 को सेवानिवृत्त हुए हैं। लेकिन विद्यालय के प्रबंधक की ओर से जीपीएफ एवं पेंशन की फाइल का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर राधारमण तिवारी, उमेश कुमार त्रिपाठी, अर¨वद कुमार राजपूत, जयशंकर पाठक के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।