बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को नहीं मिलेगा धन
जिला योजना समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 26364 लाख रुपये परिव्यय को पारित किया गया।...
पीलीभीत : जिला योजना समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 26364 लाख रुपये परिव्यय को पारित कर दिया गया। अब यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में जिला योजना का बजट 25067 लाख रुपये मंजूर हुआ था लेकिन शासन से सिर्फ 18273 लाख रुपया मिला था। इस बार कृषि, गन्ना, लोक निर्माण एवं पर्यटन विभाग के बजट में बढ़ोतरी की गई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को धन नहीं मिल सकेगा।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक में डीएम डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने विभिन्न विभागों के लिए प्रस्तावित बजट प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने प्रभारी मंत्री समेत समिति के सदस्यों को बताया कि वित्तीय वर्ष 25067 लाख का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके सापेक्ष जनपद को 18273 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। इस वर्ष जिला योजना समिति ने 263 करोड़ 84 लाख का प्रस्ताव किया है। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अलग अलग धनराशि प्रस्तावित की गई है। कृषि विभाग को पिछले वित्तीय वर्ष में 22 लाख के सापेक्ष इस वर्ष
24 लाख का प्रस्ताव किया गया। गन्ना विभाग द्वारा संचालित 5 योजनाओं जिसमें पेडी प्रबन्धन, जैव उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट तथा गन्ना बीज, यातायात, अन्तर ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में व्यय राशि के अनुरूप 1014.80 लाख का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है। लघु ¨सचाई विभाग द्वारा पिछले वर्ष प्राप्त राशि 25.57 लाख के सापेक्ष इस वर्ष बढ़ोत्तरी करते हुए 32 लाख का व्यय प्रस्तावित किया गया है। जिला समाज कल्याण विभाग में शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 65 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गई। इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, खादी ग्रामोद्योग, आजीविका मिशन व मनरेगा जैसी योजना के लिए भी प्रस्ताव में भी वृद्धि की गई है। पर्यटन विभाग को गत वर्ष 25 लाख रुपये प्रस्तावित था लेकिन पैसा नहीं मिला। इस बार उसमें बढ़ोत्तरी करके दिए जाने का प्रस्ताव किया गया है। बैठक चार में से एक विधायक रामसरन वर्मा ही मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने की मंत्री की अगवानी
जिले के प्रभारी, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के यहां आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार, जिला सहकारी बैंक के उपसभापति डॉ. सुरेंद्र गंगवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यपाल गंगवार, पूर्व मंत्री स्व. बाबू तेज बहादुर गंगवार के पौत्र सौरभ गंगवार समेत अन्य लोगों ने रिछोला पुलिस चौकी के निकट उनकी अगवानी करते हुए फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने वहां कुछ देर रुककर जिलाध्यक्ष व अन्य लोगों से बातचीत की और फिर उनका काफिला शहर में आ गया।