लखनऊ : कैबिनेट आज, डिफेंस प्रोडक्ट नीति आज होगी मंजूर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सबेरे साढ़े ग्यारह बजे से कैबिनेट की बैठक लोकभवन सचिवालय में बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में डिफेंस एंड एयरोस्पेस प्रोडक्ट नीति को मंजूरी दी जाएगी। इस नीति की मंजूरी से यूपी में रक्षा उपकरणों के उत्पादन के क्षेत्र में निवेश का रास्ता खुल सकेगा।
कैबिनेट बैठक में नागर विमानन विभाग की कई हवाई पट्टियों को अपग्रेड करने के साथ ही वहां पर उच्च विशिष्टियों के प्रयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। कई विभागों के बजट की वित्तीय स्वीकृतियों की प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा सांसदों और विधायकों के मुकदमों की जल्द सुनवाई के लिए इलाहाबाद में स्पेशल कोर्ट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है। यह प्रस्ताव पिछली कैबिनेट के एजेंडे में भी था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसको मंजूरी नहीं मिल सकी थी।