पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को बनाई रणनीति
जागरण संवाददाता, बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के स...
जागरण संवाददाता, बलिया : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के संघ भवन में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सत्या ¨सह ने बताया कि प्रांत स्तर पर एक जुलाई को विश्वेश्वरैया सभागार लखनऊ में कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच का गठन किया गया व उस मंच अंतर्गत संघर्ष का कार्यक्रम भी घोषित किया गया। इसके तहत नौ अगस्त को जनपद स्तर पर रैली व धरना का आयोजन होगा। साथ ही 29 से 31 अगस्त तक पूर्ण कार्य बहिष्कार, आठ अक्टूबर को लखनऊ में महारैली व 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई है। कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ व संयोजक हरिकिशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, सचिवालय संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, जूनियर हाईस्कूल संघ, लेखपाल संघ, कोषागार कर्मचारी संघ सहित सैकड़ों संघों ने घोषित कार्यक्रम का समर्थन करते हुए संघर्ष का एलान किया तथा कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कराए बिना आंदोलन वापस नहीं होगा। बैठक में अर¨वद ¨सह, बृजेश कुमार ¨सह, सुशील कुमार पाण्डेय, सुशील त्रिपाठी, वीरेंद्र ¨सह, रमाशंकर शर्मा, घनश्याम चौबे, धीरज राय आदि मौजूद थे। संचालन वेदप्रकाश पाण्डेय ने किया।